¡Sorpréndeme!

Dhanteras 2021: धनतेरस पर चमकेगी इन 6 राशियों की किस्मत | Boldsky

2021-11-01 754 Dailymotion

धनतेरस कार्तिक मास के कृष्‍णपक्ष की त्रयोदशी को यानि 2 नंवबर दिन मंगलवार को मनाया जाएगा. इस दिन धन के देवता कुबेर, मां लक्ष्‍मी, धन्‍वतंरि और यमराज की पूजा की जाती है. इस बार धनतेरस पर तीन ग्रहों की युति से त्रिपुष्कर योग बन रहा है. इस योग के निर्माण में बुध का राशि परिवर्तन भी अहम है. ज्योतिष के अनुसार बुध एक मित्र राशि तुला में गोचर कर रहा है. बुध को देवताओं का दूत कहा जाता है और सभी प्रकार के संचार (मौखिक या लिखित), स्पष्ट सोच, रचनात्मक कौशल, व्यावसायिक ज्ञान, यात्रा, सॉफ्टवेयर विशेषज्ञता, गणित और लेखा के ज्ञान पर प्रभाव डालता है. इस दिन बुध का राशि परिवर्तन 6 राशियों के जातकों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है.

#Dhanteras2021